शब्बीर अहमद, भोपाल। Cockroaches in Vande Bharat Food: वंदे भारत ट्रेन में एक पैसेंजर के खाने में मरा कॉकरोच मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामला IRCTC तक पहुंचा और उन्होंने यात्री से माफी मांगते हुए खाना परोसने वाले फर्म पर जुर्माना लगाया है। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रवाना हुई थी। फिलहाल ऑनलाइन टिकट, खानपान व पर्यटन का कार्य करने वाली कंपनी IRCTC ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की जा रही है। 

दरअसल 18 जून को एक परिवार वंदे भारत ट्रेन से भोपाल से आगरा जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्हें खाना परोसा गया। लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए। यात्री ने देखा कि उसकी दाल में मारा हुआ कॉकरोच तैर रहा है। इसके बाद उसके साथ सफर कर रहे भतीजे ने अपने चाचा-चाची को परोसे गए खाने में कॉकरोच की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। नाराजगी जताते हुए उसने भारतीय ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। 

फोटो वायरल होने पर खाना सप्लाई करने वाली IRCTC हरकत में आई और इस मामले संज्ञान लेकर वायरल पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यात्री की शिकायत के बाद आईआरटीसी ने माफी  मांगी। साथ ही भोजन परोसने वाले फर्म पर जुर्माना लगाया। 

अब सवाल यह उठता है कि आखिर खाद्य पदार्थ परोसने वाली कंपनियों को लोगों की जान की परवाह है या नहीं। कभी किसी के चॉकलेट सिरप में मरा चूहा, कभी चिप्स में मेंढक और कभी  खाने में मरा हुआ चूहा मिल रहा है। लेकिन करोड़ों कमाने वाली कंपनियां सोशल मीडिया पर सिर्फ एक लाइन का माफीनामा मांगकर छुटपुट कार्रवाई कर देती है। आखिर में इन पर जुर्माना लगाकर कुछ समय बाद वापस लाइसेंस दे दिया जाता है। इन पर आखिर पूरी तरह लगाम कब लगेगी और कठोर कार्रवाई कब होगी यह देखने वाली बात है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m