मनोज यादव, कोरबा। सेवा के नाम पर ढकोसला करते हुए निजी एंबुलेंस संचालकों ने एक तरह से मजबूरी के मारे लोगों को सीधे-सीधे लूटना शुरू कर दिया है. आए दिन इस प्रकार के किस्से सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों को लंबी चपत लग रही है. स्थिति ऐसी हो गई है कि 1 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 800 रुपये ऐंठ लिए जा रहे हैं. किसी प्रकार का नियंत्रण न होने के कारण निजी एंबुलेंस संचालकों की मनमानी जारी है.
इनसे मिलिए यह हैं राजकुमार, जो कोरबा जिले के गुरसिया के निवासी हैं. हाल में ही एंबुलेंस चालक की मनमानी का शिकार इन्हें होना पड़ा है. राजकुमार के भांजे का एक्सीडेंट हुआ था और उसकी एक निजी अस्पताल उपचार के दौरान मौत हो गई.
उसकी मृत्यु होने के बाद शव परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाना था. राजकुमार ने बताया कि आनन-फानन में ले जाने के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी के लिए उसे 800 की मांग की. उसके बाद शव को उसके गृहग्राम गुरसिया ले जाने 2500 की मांग की.
पोस्टमार्टम के बाद अगली मुश्किल मृतक के शव को गृह ग्राम ले जाने की थी. इसके लिए एक-दूसरे एंबुलेंस संचालक से बात की गई तो किसी तरह वह 2500 में माना. उसने ₹1500 एडवांस भी ले लिए. बाद में 1099 सरकारी शव वाहन मुक्तांजलि की जानकारी होने पर सेवा लेने का विचार किया गया.
ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखने वाले लोगों के सामने इस प्रकार की स्थिति जागरूकता की कमी के कारण आती है और वे शहर में आने के दौरान कड़वे अनुभव झेलने को मजबूर हो जाते हैं. लोगों को पता होना चाहिए कि किसी भी स्थिति में व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव को घर से अस्पताल या अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए सरकार ने निशुल्क मुक्तांजलि सेवा प्रारंभ की है. यह व्यवस्था पूरी तरह से सरकारी है और लोगों को सेवा प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का खर्च नहीं देना पड़ता .
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
- MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
- खूबसूरती बनी जान की दुश्मन : वायरल गर्ल मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, कई लोगों ने दी थी धमकी
- Delhi में Nursery Admission की पहली लिस्ट जारी, 10 दिन के भीतर जमा करना होगा दस्तावेज, फरवरी में आएगी दूसरी लिस्ट, देखें पूरा शेड्यूल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक