Dead old Man Comes Alive In Kolhapur: आज तक सड़क के गड्ढे (Potholes On road) कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुए हैं। लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) कोल्हापुर में इन्हीं गड्ढों के वजह से बुजुर्ग की जान बच गई। दरअसल बुजुर्ग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। घर पर इसकी सूचना दी गई। वहां अंतिम संस्कार से संबंधित रस्म तैयारी भी शुरू हो गई। वहीं जब बुजुर्ग को अस्पताल से घर ले जाया जा रहा था, तो एंबुलेंस गड्ढे से टकरा गई। इसके बाद उनके शरीर में हलचल होने लगी। इसके बाद मृत व्यक्ति जीवित हो गया। फिलहाल वो अभी पूरी तरह स्वस्थ है। लोग इसे नए साल का चमत्कार मान रहे हैं।

US Terror Attack Video: अमेरिका आतंकी हमले का आया वीडियो, नरसंहार करते दिखा हमलावर, आरोपी US आर्मी का ही पूर्व सैनिक निकला, ISIS से था प्रेरित, यूएस के न्यू ऑर्लियंस में हमले की पढ़े इनसाइड स्टोरी

दरअसल कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा के रहने वाले पांडुरंग तात्या 15 दिन पहले हरिनाम का जाप कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिवार के लोग पांडुरंग को लेकर अस्पाल पहुंचे। पांडुरंग तात्या का 15 दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

एक जनवरी (बुधवार) को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घर पर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। बुजुर्ग को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल से घर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सड़क में हुए गड्ढे से एंबुलेंस जोर से टकरा गई। थोड़ी देर लोगों को एहसास हुआ बुजुर्ग के शरीर में हलचल हो रही है। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत वापस ले गए। अस्पताल में जिस बुजुर्ग को मृत घोषित किया गया था, वह अस्पताल में चलते हुए पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यह सब भगवान पांडुरंगा की कृपा से हुआ है।

Bangladeshi Womens: ठाणे में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, होटल में करती थीं ये काम

मिली मौत की खबर, चलते हुए पहुंचे घर

पांडुरंग तात्या की मौत की खबर के बाद उनके परिजन और सगे-संबंधी घर पहुंचने लगे। लोग उनके अंतिम संस्कार की रस्म के लिए तैयारी करने लगे। रोते-बिलखते लोग एक दूसरे को ढांढस बंधाने लगे। मालूम हुआ कि कुछ ही देर में पांडुरंग का शव एंबुलेंस के जरिए घर तक आएगा. हालांकि, इस बीच खबर मिली कि एंबुलेंस का एक्सीडेंट हुआ और मृत पांडुरंग जिंदा हो गए। परिजनों को थोड़ी देर पहले उनके मौत की खबर मिली थी। वहीं बुजुर्ग अपने पैरों पर चलते हुए घर पहुंचे तो लोग खुश हो गए।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m