पटना. सरकारी याेजनाओं के नाम पर प्रदेश में खूब बंदरबांट हो रहा है. जिन लोगों को योजना का लाभ मिलना चाहिए उसे नहीं मिल पाता और जिम्मेदार लोग ही अपनी जेब भर ले रहे हैं. बिहार के 10 जिलों से बड़ा घोटाला सामने आया है. मृतकों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास देने और मनरेगा में हाजिरी लगाने का मामलाप सामने आया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई है. प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लाभ मृतकों को भी दे दिया गया. मृतकों को मजदूरी का भी कर भुगतान कर दिया गया. बिना वास स्थल खरीदे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए. पीएम आवास में दिव्यांगों के लिए स्वीकृत पांच फीसदी कोटे के नियम का भी पालन नहीं किया गया.
महालेखाकार ने बिहार के 10 जिलों में इस तरह की गड़बड़ियां पकड़ी हैं. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एन सरवन कुमार ने राज्य के सभी डीएम और डीडीसी को पत्र भेजा है. नियमों के अनुसार कार्य करने का आदेश दिया है. महालेखाकार की जांच में पाया गया कि सीतामढ़ी के बैरगनियां प्रखंड में एक ही कार्यवाही में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को अयोग्य फिर बाद में योग्य बता दिया गया.
इसे भी पढ़ें – बड़ी लापरवाही : 4 बच्चे होने के बाद महिला ने करवाई नसबंदी, इसके बाद भी 2 बच्चों को दिया जन्म, अब फिर हुई गर्भवती
बिना कोरम पूरा किए ग्रामसभा की गई. कागज में छेड़छाड़ किए गए. भूमिहीनों को मुख्यमंत्री वास स्थल सहायता योजना की राशि दी गई. मगर, लाभुकों की ओर से जमीन नहीं खरीदी गई. बिना जमीन खरीदे लाभुकों को आवास स्वीकृत कर दिए गए. राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से इसका अनुश्रवण भी नहीं किया गया. प्रतीक्षा सूची में शामिल सबसे ऊपर के लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला.
प्रधानमंत्री आवास में बिजली कनेक्शन, पानी और शौचालय नहीं मिले. एलपीजी कनेक्शन भी नहीं पाया गया. राज मिस्त्रियों के प्रशिक्षण के लिए चयनित परिवार अयोग्य थे. मनरेगा में मानव दिवस सृजन में एकरूपता नहीं थी. पीएम आवास के लाभुकों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को मनरेगा योजना से मजदूरी का भुगतान किया गया. एक सप्ताह में पीएम आवास की पहली किस्त लाभुकों को देनी थी, मगर समय के अंदर भुगतान नहीं किया गया.
सारण के दिघवारा, महरौरा, अमनौर, सीतामढ़ी के बैरगनियां, डुमरा, रून्नीसैदपुर, मधुबनी के अंधराठाढ़ी, हरलखी, लौकही, दरभंगा के अलीनगर, दरभंगा, वैशाली के भगवानपुर, जन्दाहा, पातेपुर, खगड़िया के अलौली, गोगरी, बांका के अमरपुर, बेलहर, फुल्लीडूमर, समस्तीपुर के बिठान, सरायरंजन, कल्याणपुर, अरवल के करपी, अरवल तथा औरंगाबाद के औरंगाबाद, गोह, नवीनगर प्रखंड में ऑडिट किया गया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक