रायबरेली. एक रेस्टारेंट में डोसे की चटनी में मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया. ग्राहक की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने रायबरेली के बटोही रेस्टोरेंट को सीज कर दिया है.
एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल चंद्र के आदेश पर रेस्टोरेंट को सीज करते हुए नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की है. नगर की सीमा पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित बटोही रेस्टोरेंट में शुक्रवार की शाम को एक ग्राहक को डोसा परोसा गया था. डोसा की चटनी में मरा हुआ चूहा पड़ा था. चूहा देखते ही ग्राहक ने आपत्ति की. इसके बाद अन्य ग्राहकों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – खाने में मिला मरा हुआ चूहा, खाते ही युवक पहुंचा अस्पताल, ऑनलाइन मंगाया था वेज फूड
मामले की सूचना ग्राहकों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई उसके बाद रेस्टोरेंट पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने चटनी का नमूना जब्त करके जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला को भेजा है. एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया गया है. साथ ही खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट संचालक को दो नोटिस जारी किए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक