शिवम मिश्रा, रायपुर। रायपुर जिला के मांढर गांव में 4 माह पूर्व युवक की आत्महत्या को लेकर उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना दिया. मृत युवक आशीष डहरिया की मौत को पुलिस आत्महत्या बता चुकी है, वहीं परिजन इसे हत्या बताते हुए सार्वजनिक रूप से दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग की है. धरना के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को गिरफ्तार किया है.
मृतक के पिता सुरेश कुमार डहरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज से 4 माह पूर्व मृतक आशीष डहरिया की हत्या हुई थी. जिसे पुलिस और डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या घोषित कर दिया था, लेकिन मृत युवक के शरीर मे चोट के निशान थे. हमारे साथ गांव वाले मुख्यमंत्री से मिलने आवेदन लगा चुके हैं. हमारे बच्चे की न्याय नहीं मिल रहा है. हमारी मांग है कि मृतक की दोबारा गांव वालों के सामने पोस्टमार्टम किया जाए. या फिर शार्ट पीएम किया जाए. परिजनों ने आरोप लगाया कि सभी अधिकारी और पुलिस वाले बिक चुके हैं.
शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मुताबिक रायपुर के थाना विधानसभा अंतर्गत 4 माह पूर्व एक मर्ग हुआ था. शव को पीएम के लिए भेज गया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी थी. पुलिस मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी. इसी दौरान परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे के शरीर पर चोट के निशान है. और चोट के कारण ही उसकी हत्या हुई है. लेकिन पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या आया हुआ था. परिजनों द्वारा बार-बार दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि परिजनों की मांग पर थाना प्रभारी ने एसडीएम को पत्र लिखा था, जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर शव के उत्खनन की प्रक्रिया की जा रही थी. लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि गांव के चौराहे पर मृतक का पोस्टमार्टम किया जाए. लेकिन डॉक्टर की जो प्रक्रिया होती है उसके अधीन ही पीएम होता है. परिजन किसी भी सूरत में गांव के अंदर ही कराने की जिद्द कर रहे थे. तो समझाइश दी गई है. लेकिन कुछ लोगों के हाथ में मिट्टी तेल भी था. तो उन्हें मुख्यमंत्री निवास से हटा दिया गया है.