शब्बीर अहमद, भोपाल। उज्जैन सिंहस्थ से जुड़े निर्माण कार्य को लेकर डेडलाइन तय कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिसंबर 2027 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सिंहस्थ-2028 के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई। जिसमें सीएम ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित हों।  भीड़ प्रबंधन, आवागमन, पार्किंग और पदयात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान  रखे।

सीएम ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए नवीनतम तकनीक उपयोग करें। उज्जैन सहित खंडवा, मंदसौर और खरगोन में भी काम होंगे। सिंहस्थ-2028 के लिए 2675 करोड़ रूपए के 33 कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं। 25 कार्य उज्जैन, 3 खण्डवा, 2 मंदसौर और 3 खरगोन में होंगे। 

नगरीय‍ विकास एवं आवास विभाग के 21, लोक निर्माण के 6, रेलवे के 2 एवं पर्यटन, गृह, एमपीआरडीसी और जल संसाधन विभाग के एक-एक कार्य शामिल हैं। 12 किलोमीटर लंबे 6 लेन मार्ग से सभी घाटों को जोड़ा जाएगा। ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 48 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से वर्तमान झूला पुल के समांतर एक नए पुल का निर्माण होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H