Bihar News: बक्सर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस मामले में 4 नामजद समेत 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
अधिवक्ता पर किया हमला
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर स्थान मोहल्ला निवासी अधिवक्ता सोनू कुमार चौबे के घर मेहमान आए थे. मेहमानों की गाड़ी सरकारी जमीन पर खड़ी थी, जो पीयूष राय के घर के सामने थी. गाड़ी हटाने को लेकर पीयूष से कहासुनी हुई. थोड़ी देर का समय मांगने पर भी पीयूष राय ने अभद्र व्यवहार किया. इसका विरोध करने पर पीयूष राय, आकाश राय, हर्ष राय, उनकी माता तथा 4-5 अन्य लोगों ने मिलकर अधिवक्ता पर हमला कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
सभी ने मिलकर अधिवक्ता को लोहे की रॉड व डंडे से पीटा. मारपीट के दौरान डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई. अधिवक्ता के पूरे शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. उनके पिता व चाचा के मौके पर पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए. घायल अधिवक्ता ने बताया कि यदि परिवार के लोग समय पर नहीं पहुंचते, तो उनकी हत्या कर दी जाती. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 19 मई तक होती रहेगी झमाझम बारिश!
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें