प्रयागराज. महाकुंभ में टेंट सिटी का निर्माण कर रहे ठेकेदार राजेश राय पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया. राजेश राय की कंपनी कुंभ में टेंट सिटी बना रही थी, तभी रात के समय थार गाड़ी पर सवार गुंडों ने उन्हें रोका और हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों ने राजेश राय का सिर फोड़ दिया. उनकी आंख पर भी कई टांके भी लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये हमला शिवेंद्र सिंह, अभय प्रताप सिंह और उनके साथ दर्जनों गुंडों ने किया है. ये घटना नैनी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में हुई है.

बता दें कि महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रिओं और पर्यटकों के लिए मेला प्राधिकरण, पर्यटन विभाग और भारतीय रेलवे सभी तरह की जरूरी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का प्रबंध कर रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे की पर्यटन और आतिथ्य शाखा आईआरसीटीसी ने प्रयागराज में नैनी, अरैल क्षेत्र के सेक्टर नंबर 25 में लग्जरी टेंट सिटी महाकुम्भ ग्राम का निर्माण किया है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: डोम सिटी, कुंभ विलेज और टेंट सिटी के आगे 5 स्टार होटल भी हैं फेल, तीनों में मिलने वाली सुविधाएं कर देगी हक्का-बक्का

आईआरसीटीसी की टेंट सिटी, महाकुम्भ ग्राम गंगा तट पर त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. महाकुम्भ ग्राम में विश्व स्तरीय लग्जरी टेंट सुपर डीलक्स और विला उपल्ब्ध होंगे, जिनका किराया 18,000 से 20,000 रुपये प्रतिदिन होगा. सुपर डीलक्स और विला टेंट में पर्सनल बाथरूम, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए से साथ खाने की सुविधा भी शामिल हैं. विला टेंट के मेहमान अतिरिक्त रूप से एक अलग आरामदायक बैठने की जगह और टेलीविजन का आनंद भी ले सकेंगे.