Bihar Crime: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां झारखंड में पदस्थापित एक डॉक्टर दंपति पर उनके ही परिजनों और कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जड़ में संपत्ति विवाद को बताया जा रहा है।

महिला डॉक्टर को आई गंभीर चोटें

हमले में महिला डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई। वहीं, उनके पति को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

पीड़ित दंपति का कहना है कि घटना की सूचना तत्काल कदमकुआं थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस घंटों देर से मौके पर पहुंची। परिजनों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने सिर्फ इलाज कराने की सलाह दी और वहां से लौट गई।

दहशत में पूरा परिवार

घटना के बाद से डॉक्टर दंपति और उनका परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बड़ा हादसा: नहर में डूबकर तीन स्कूली बच्चों की मौत, शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप