![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रयागराज. महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर जानलेवा हमला हुआ है. इतना ही नहीं हमलावरों ने कल्याणी नंद के 3-4 शिष्यों पर भी हमला कर घायल किया है. कल्याणी नंद और उनके शिष्यों को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे में नर्क में कोई बचेगा ही नहीं, स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा,’ महाकुंभ को लेकर सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान
बता दें कि बीते दिन किन्नर अखाड़े की जगद्गुरू हिमांगी सखी पर भी जानलेवा हमला हुआ था. हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हुई थीं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगा था. इस हमले को ममता कुलकर्णी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा था, क्योंकि हिमांगी सखी ने महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े किए थे.
इसे भी पढ़ें- ‘संबंध नहीं बनाओगी तो…,’ महिला का नहाते हुए युवक ने बनाया VIDEO, कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा, फिर…
किन्नर जगद्गुरू हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला करने वाले फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे. जहां पहुंचकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की थी. हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें