केसव साहू,कसडोल। बालौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना से महज 6 किलो मीटर दूर नरधा गांव के स्कूल में दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला हुआ है. हमला किसी और ने नहीं बल्कि एक तरफा प्यार में पागल सरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया है. हमले में छात्रा के कर्दन में गंभीर चोट आई है. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक नरधा की रहने वाली प्रीति टंडन 11वीं क्लाश की छात्रा है और सुबह महंत लालदास उच्चतर माध्यमिक विधालय स्कूल में पढ़ने गई हुई थी. उसी समय आरोपी युवक मुकेश खाण्डेकर सीधे स्कूल में आ धमका और धारदार हथियार से छात्रा के गले पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद घायल छात्रा को शिवरीनारायण के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है. वहीं गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.