अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के वन विभाग की आरक्षित जमीन पर कब्जा करने की सूचना पर समझाइश देने पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर टांगी, गैंती, फावड़ा, सब्बल से हमला करने आ सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला शहडोल जिले के केशवाही रेंज के कोपरी बीट के छिनमार गांव का है। हमले से कथित तौर पर आहत हुए वन अधिकारी कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जिले के केशवाही वन रेंज के कोपरी बीट के छिनमार गांव में वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की जानकारी पर डिप्टी रेंजर ब्रजभान सिंह अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। और लाल चौधरी, राम हित चौधरी, संजय चौधरी को कब्जा करने से रोका और जैसे ही उन्होंने समझाइश दी, तभी उक्त लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौच करते हुए उन सभी पर हावी हो गए। जिसकी जानकारी डिप्टी रेंजर ने रेंज के अधिकारी को दी।
आरोपियों ने टांगी, गैंती, फावड़ा, सब्बल से हमला बोल दिया। हमलावर इतने आक्रामक थे, कि वो किसी की भी जान ले सकते थे। वक्त की नजाकत को देखते हुए वनकर्मी मौके से खुद की जान बचाकर उल्टे पांव वापस लौट आए। इसके बाद मामले की शिकायत जैतपुर थाने में की। दर्शिला चौकी पुलिस ने वन अधिकारियों की शिकायत पर हमला करने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ का कहना है कि, डिप्टी रेंजर की शिकायत पर दर्शिला चौकी में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी का कहना है कि वन भूमि में कब्जा करने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा था। इसके बाद बदमाशों को समझाइश दे रहे थे तभी कब्जाधारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह वो मौके से जान बचाकर भागे। जिसकी शिकायत थाने में दी गई थी, जिस पर तीन लोगों के खिलाफ मामल दर्ज किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक