कपिल शर्मा, हरदा. जिले के ग्राम रहटगांव में बारात आए बारातियों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में सो रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया, हमले में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 लोगो की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ग्राम रहटगांव में शुक्रवार सुबह बारातियों ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया. हमले के समय लोग अपने घरों में सो रहे थे. बारात में आए करीब 30 से 40 लोगों ने धारदार हथियारों से घर में घुसकर हमला किया. हमले के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर रुप से घायल 2 महिलाओं सहित 10 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया.
बारात विदा होने के बाद किया हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रहटगांव के जब्बार शाह की बेटी के निकाह में खिरकिया तहसील के ग्राम मोरगढ़ी, पीपलपानी से गुरुवार को बारात आई थी. रात में ही बारात विदा हो गई थी. बारात आए 30 लोग गांव में ही अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हुए थे. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे पुरानी रंजिश के चलते बाराती व स्थानीय रहवासियों ने घर-घर जाकर लोगों से मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उइके दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी मनोज ऊईक ने बताया कि अफसर शाह की शिकायत पर 23 लोगों के खिलाफ नामजद एवं अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये है पुरानी रंजिश
चार साल पहले पीपलपानी का रहने वाला एहसान शाह का बेटा रहटगांव में रहने वाले सलीम शाह की बेटी को भगाकर ले गया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया था. लड़की को घर वापस लाकर करीब एक साल पहले दूसरी जगह उसकी शादी कर दी गई है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है.
घटना में ये लोग हुए घायल
हमले में महमूद पिता मुंशी शाह, यूनुस पिता नुरु शाह, साहिल पिता मुंशी, तायरा पति यूनुस, अकरम पिता दलील शाह, अलीफ, उंगा शाह, कालू शाह, शहिदा पति रजाक, अंगूरी बी सहित अन्य लोग घायल हुए हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक