वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष और उसके साथियों ने युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवा कांग्रेस नेता को इलाज के लिए अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. श्रीकांत वर्मा मार्ग मेग्नेटो मॉल के पास मारपीट हुई है.

बता दें कि नेता कांग्रेस भवन में बैठक में शामिल होने आए थे. जिसके बाद वे मस्तूरी जाने के लिए निकले. इस दौरान युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और मस्तूरी जनपद के उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने विश्वजीत, राजू और सुनील को रोका. नितेश सिंह और उसके साथियों ने विश्वजीत पर बेसबॉल स्टिक और रॉड से हमला कर दिया. राजू और सुनील ने बीच-बचाव की कोशिश की. युवकों ने उन पर भी हमला किया. हमले से विश्वजीत के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में नितेश सिंह और उनके साथियों पर 341, 294, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

दखिए वीडियो-