अजय सूर्यवंशी, जशपुर। पत्थलगांव शहर में इंदिरा चौराहा से रायगढ़ मार्ग की जर्जर हालत की सड़क पर 6 महिने से आबंटन के अभाव में मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है. इस मुख्य सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन जाने से आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. वहीं बदहाल सड़क को लेकर विधायक ने PWD के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी. लेकिन इसके बाद भी अब तक मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुआ है.
एक पखवाड़ा पहले यहां लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह के सामने विधायक गोमती साय की कार गड्ढे में फंस कर क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उन्होंने पत्थलगांव लोक निर्माण विभाग के कार्यपान अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए थे. लेकिन आबंटन के अभाव में विभाग के अधिकारी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं.
कार्यपालन अभियंता का कहना है कि पहले यह सड़क रायगढ़ लोक निर्माण संभाग के आधिन होने के कारण सड़क संधारण की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी. फिलहाल सड़क की बदहाली दूर कराने में पत्थलगांव विधायक गोमती साय भी असहाय नजर आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक