कुंदन कुमार, पटना। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार की सख्ती के बीच पुलिस ने बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पटना पुलिस ने मनेर और दानापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कई कुख्यात बालू माफिया को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से AK-47 जैसी घातक हथियार समेत कई अन्य हथियार और गोलियां भी बरामद की है।
छापेमारी में 6 से अधिक गिरफ्तार
सबसे बड़ी बात है कि बालू माफिया के पास से एके-47 जैसे घातक हथियार भी मिले हैं। फिलहाल इस कार्रवाई में अब तक 6 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं दानापुर थाना क्षेत्र से 4 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो डोरीगंज (सारण) के, एक पटना और एक भोजपुर का रहने वाला है।
बालू माफिया से अवैध वसूली का खेल
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये सभी अपराधी बालू कारोबार से जुड़े हैं और लंबे समय से अवैध वसूली का धंधा चला रहे थे। ये नाव वालों से भी वसूली करते थे। इनके नेटवर्क पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई थी और आखिरकार छापेमारी के बाद गिरफ्तारी संभव हो पाई। बालू माफिया के पास से AK-47 जैसे हथियार का बरामद होना पुलिस और प्रशासन के लिए गंभीर संकेत माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हाजत में कैदी की संदिग्ध मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव, सुबह हुई थी गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें