लखनऊ। इस समय पूरे देश और दुनिया में भारत के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की चर्चा है। अब इस वैक्सीन के लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना टीका लगने के बाद हुई मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी को 16 जनवरी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिपाल मुरादाबाद के जिला अस्पताल में वॉर्डब्वाय के पद पर तैनात थे। जिनकी कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी महिपाल ने 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगवाया था। जिसके बाद उसी शाम घर पर महिपाल की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उन्हें महिपाल की मौत के पीछे की वजह कोरोना का टीका ही लग रहा है। मृतक के बेटे ने बताया कि जब वह सुबह ड्यूटी से आए तो उनकी तबीयत खराब थी। घर पर तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।