अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम/रोहतास। जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। संझौली थाना क्षेत्र के बैरी टोला गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे गांव में खेलते-खेलते तालाब की ओर चले गए और स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गए। मृत बच्चों की पहचान 14 वर्षीय शिवम कुमार (पुत्र- सोनू चौधरी) और 11 वर्षीय अंकुश कुमार (पुत्र- रंजन चौधरी) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आपस में घनिष्ठ मित्र थे और रविवार की छुट्टी का लाभ उठाते हुए सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में वे तालाब की ओर पहुंच गए और गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में उतर गए। लेकिन दुर्भाग्यवश वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूब गए। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनों घर नहीं लौटे, तब परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया। कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे देखे, जिसके बाद शंका होने पर गांव वालों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत उन्हें सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पूरे गांव में शोक की लहर

दोनों बच्चों की एक साथ हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग गम और सन्नाटे में डूबे हुए हैं। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है कि खेलते-खेलते दो मासूम जिंदगी से हाथ धो बैठे।

घटना की जानकारी मिलते ही संझौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की मौत के बाद तालाब के किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो।