मनोज यादव, कोरबा। लेमरू थाना क्षेत्र के गढ़ उपरोड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. दरअसल, कक्षा छठवीं के छात्र अरुण गोड़ घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इस दौरान अरुण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता राय पाल गोड़ ने बताया कि रोज की तरह घर के बाहर दोस्तों के साथ खेलने गया था. जब बारिश के साथ अकाशीय बिजली की गरजने की आवाज सुनी तो वह दौड़ते हुए घर के बाहर आया और देखा कि अरुण पेड़ के नीचे गिरा पड़ा हुआ था.

लोगों ने बताया कि बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय उसका देसी इलाज किया गया. उसके शरीर पर गोबर का लेप लगाया गया. इसके बाद भी उसे होश नहीं आया. फिर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेसदास महंत ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्रवाई की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.