शब्बीर अहमद, भोपाल। दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से प्रदेश के रिकॉर्ड में मौतों का आंकड़ा बढ़ाने का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश सरकार ने सार्थक पोर्टल पर मौतों की संख्या 1478 अतिरिक्त जोड़ दिया है। रिकॉर्ड बताते हैं कि प्रदेश में अब तक 10 हजार 506 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई है, जबकि रविवार तक ये आंकड़ा 9027 था।

इधर मौतों के आकड़े को लेकर सूबे की राजनीति गरमा गई है। मामले में कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर हमलावर हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने जब सवाल उठाए थे तो बीजेपी उन्हें झूठा बता रही थी। जो मंत्री सवाल उठा रहे थे क्या वो अब इस्तीफा देंगे। विपक्ष का कहना है कांग्रेस अभी और भी मौतों का आंकड़ा जारी करेगी। अभी तो यह शुरूआत है जिले खुद सरकार मान रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके ने ट्वीट कर कहा, “कोविड से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने का खेल? RTI से प्राप्त जानकारी में 2019 में 4,81,629, 2020 में 5,180,22 कुल मौतें हुई!30% सामान्य मानें। अब सरकार ही बताए कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा क्या है? दूसरी लहर से हुई हज़ारों मौतें इसमें शामिल नहीं?”

उधर कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा अगर छुपाना होता तो हम आंकड़े जारी ही क्यों करते। मंत्री ने कहा जब कोरोना पीक पर था उस वक्त कुछ मौतों के आंकड़े छूट गए थे। कोरोना से मौत के 1478 जो आंकड़े आये हैं उन्हें दोबारा सही कर बताया गया है। ये सरकार की सही मानसिकता है जो जनता के सामने सही आंकड़े प्रस्तुत किए। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा छुपाने का काम करती है तभी तो उसे इसी तरह का दिखाई देता है।

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 26 जून को ज़िलों से निजी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान मृत्यु की जानकारी मंगाई थी, जिसके बाद सोमवार को कुल बैकलॉग 1478 अतिरिक्त मौत के मामले सामने आए। ऐसे में नए आंकड़ों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मौत की संख्या 10506 हो गयी है, वहीं मृत्य दर 1.33 फीसदी हो गयी।

प्रदेश में मंगलवार को जारी रिकॉर्ड के अनुसार कोविड-19 के सैंपलों की संख्या 13019105 रही। इसमें से 790193 पॉजीटिव प्रकरण पाए गए गए। 12 जुलाई के रिकॉर्ड अनुसार 8 भोपाल, 3 इंदौर, 2 जबलपुर, और नीमच, राजगढ़, सागर, शिवपुरी व सिंगरौली में एक-एक नवीन पॉजिटिव सहित कुल 18 प्रकरण पाए गए हैं। इसमें पॉजिटिव दर 0.02 प्रतिशत है। आज 72734 जांच की गई है। वहीं प्रदेश में 1687 फीवर क्लिनिक एक्टिव हैं।

रिकॉर्ड नहीं किए जा रहे थे आंकड़े

संचालनाय स्वास्थ्य सेवाएं ने जानकारी दी है कि 26 जून से कोरोना संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े जिलों से फार्म-3ए पर रिकॉर्ड नहीं किए जा रहे थे।

देखिये वीडियो: