रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दीपचंद्र कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं  एक युवक जगदीश कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

गर्भवती महिला की मौत का मामला: कलेक्टर ने नर्स को किया निलंबित, चंद पैसों के लालच में घर बुलाकर किया था इलाज

इधर थाने में परिजन मामला दर्ज करने पहुंचे तो पुलिस ने जब मामला दर्ज नहीं किया तो गुस्साए परिजनों ने तहसील चौराहे पर नौगांव पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शव रखकर चक्का जाम कर न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की।

MP के सबसे बड़े रेल जंक्शन में चाकूबाजी: बदमाशों ने ट्रेन के कोच अटेंडरों से मांगा पैसा, नहीं दिया तो किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

मामले की जानकारी लगते ही नौगांव थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों पर हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया और शव को एंबुलेंस में  रखवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों का आरोप है रात से लेकर अभी तक पुलिस ने एक नहीं सुनी और ट्रैक्टर ट्राली भी मौके से गायब कर वाहन बदलने के आरोप लगाए है।

फीस लेने के बाद पेपर देने से रोकाः स्टूडेंट्स ने कॉलेज के खिलाफ खोला मोर्चा, मामा से लगाई गुहार, जनसुनवाई में पहुंची छात्राओं ने साल खराब करने का लगाया आरोप

वहीं मामले में थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है मर्ग छतरपुर में कायम हुआ है अभी डायरी प्राप्त नहीं हुई जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं बल प्रयोग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज नहीं किया गया भीड़ को हटाया गया है। ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन ना हो। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus