
Bihar News: मनेर मेंमंगलवार की रात हल्दी छपरा मनेर मार्ग पर हाथी टोला व मुंजी टोला के बीच सड़क पर अज्ञात गाड़ी से कुचलकर युवक की मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान मनेर देवी स्थान निवासी रमेश राय के पुत्र 19 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में हुई है.
कुचलकर हुई मौत
अमरजीत के परिजनों का कहना है कि वह अपना टेंपो चलाता था. वो मंगलवार की सुबह से ही लापता था. पुलिस से सूचना मिली कि अमरजीत की अज्ञात गाड़ी की टक्कर व कुचलकर मौत हो गई है. परिजनों ने अमरजीत की हत्या किए जाने की आशंका पुलिस से जाहिर की है. इधर पुलिस शव को जब्त कर थाने ले आई है.
गांव में शोक का माहौल
मृतक का आज यानी बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही जवान पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. इधर मौत की घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है. वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि साजिश पूर्ण ऐसी घटना को अंजाम अज्ञात के द्वारा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: गर्मी से लोगों के छूटे पसीने! तेज धूप और पारा हुआ हाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें