Three children died due to drowning in Hangirpur area of Delhi: दिल्ली की जीवनरेखा यमुना इन दिनों विकराल रूप लेती जा रही है. जलस्तर खतरे के निशान से करीब तीन मीटर ऊपर पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर 208.62 मीटर दर्ज किया गया है. जहांगीरपुर इलाके में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

यही कारण है कि यमुना का पानी अब निचले स्तर से शहर में प्रवेश कर गया है. दिल्ली का प्रवेश द्वार माना जाने वाला कश्मीरी गेट डूब गया है. लाल किला, जहां सैकड़ों साल पहले यमुना छूती थी, आज उसी स्वरूप में आ गया है.

दिल्ली में बाढ़ अब जानलेवा होती जा रही है. यहां के जहांगीरपुर इलाके में शुक्रवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. बताया गया है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां मेट्रो का काम चल रहा है. बारिश और बाढ़ के कारण यहां काफी पानी भर गया था. यहां तीनों बच्चे नहाने गए थे.

तीनों जलजमाव में नहाने चले गये

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि बच्चों की पहचान आशीष, निखिल और पीयूष के रूप में हुई है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि हादसा कैसे हुआ? शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों बच्चे यहां जमा पानी में नहाने गए थे.

पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में ले लिए

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चे डूब गए. दिल्ली पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

23 हजार लोगों को यमुना के किनारे से हटाया गया

दिल्ली में यमुना के किनारे के इलाकों से गुरुवार तक कुल 23,692 लोगों को निकाला गया क्योंकि जल स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. दिल्ली सरकार ने बताया कि वर्तमान में 21,092 लोग टेंट और आश्रय स्थलों में रह रहे हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की बारह टीमों ने गुरुवार को 1,022 लोगों को बचाया. एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति में सुधार हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus