रेणु अग्रवाल, धार। मकर संक्रांति में जहां लोग पतंग महोत्सव माना रहे है वहीं पतंग में इस्तमाल होने वाला चाइनीज मांझा मासूमों के लिए काल बनकर आया है। ताजा मामला धार जिले का है, जहां चाइनीज मांझे ने एक मासूम की जान लेली। जिसके बाद पुलिस शहर की सभी दुकानों में कार्रवाई कर चाइनीज मांझे को ढूंढ रही है। वहीं पेड़ और सड़क पर फेंक गए मांझे को इकट्ठा कर आग लगाई।
दरअसल, 14 जनवरी को लोग पतंगबाजी कर रहे थे तभी जिले में एक बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान चाइनीज मांझे से बच्चें की गर्दन कट गई। आनन-फानन में बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे ही मौत से परिजन गुस्साए हुए है।
Makar Sankranti 2024: पूर्व सीएम शिवराज ने मकर संक्रांति की दी बधाई, आमजनों को बांटी खिचड़ी और पतंग
मामले को लेकर आज धार के मोहन टाकीज चौराहे पर एसडीएम, सीएसपी, सीएमओ सहित प्रशासनिक अमले ने पेड़ और सड़क पर फेंक गए चाइनीज मांझे की होली जताई। इसके साथ ही बच्चे की मौत के बाद प्रशासनिक अमला शहर की दुकानों में मांझे की सर्चिंग कर रहा है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बतादें कि, 8 पतंग की दुकानों में सर्चिंग की गई है। जिसमें 3 से 4 मांझे के गट्टे जब्त किए गए है। वहीं मांझे के डब्बे को भी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मिले धागे की जांच की जाएगी। इधर कार्रवाई को देख दुकानों से चाइनीज मांझा गायब है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक