Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक ही स्थान पर लगभग 150 कौओं की संदिग्ध हालत में मौत होने से इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल हो गया। घटना नवगछिया अनुमंडल मैदान परिसर की है, जहां पेड़ के नीचे और आसपास काफी संख्या में कौऔं के शव संदिग्ध हालत में पड़े हुए थे। घटना कल सोमवार की बताई जा रही है।

दरअसल सुबह-सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो बड़ी संख्या में कौओं को मृत देख वह हैरत में पड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सचूना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मृत कौओं के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए जिले पर भेज दिया।

वन विभाग के वनरक्षी राजीव कुमार ने बताया, कि प्रारंभिक जांच में ठंड लगने से कौओं की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मौत को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है। सभी मृत कौओं को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

इतनी बड़ी संख्या में कौओं को मरते देख लोग चिंतित नजर आए। उनका कहना था की इससे पहले उन्होंने कभी भी इतनी संख्या में कौओं को एक साथ मृत नहीं देखा। फिलहाल कौओं की मौत ठंड के कारण हुई है या फिर इसकी पीछे कोई और कारण है? इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- रोहतास में अपराध की बड़ी साजिश नाकाम: पुलिस ने एक को दबाचो, दो अपराधी मौके से फरार