दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां कुआंनुमा गड्ढे में नहाने गए दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया है.

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ की पूजा में लोटा गिरने पर BJP ने कसा तंज, कहा- कमलनाथ ने सत्ता वापसी और यौवन के लिए कराया वाम-मार्गी पूजन

घटना कैंट थाना क्षेत्र के कौलुआ अमरसा गांव की है. जहां 15 वर्षीय समीर अहिरवार औ 12 वर्षीय अनुज अहिवार दो बच्चे एक कुआंनुमे गड्ढे में नहाने गए थे. इस दौरान कुएं में पानी ज्यादा होने से दोनों बच्चे डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : बस में बैठे यात्री को पान खाकर सड़क पर थूकना पड़ा भारी, बाइक सवार युवक पर पड़ी पीक तो किया ये हाल

घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन