योगेश शर्मा, बिल्हा. बेलगाम ट्रक के चपेट में आ जाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर की  दोपहर करीब 2 बजे  बिल्हा के दागोरी ग्राम में हुआ  हादशा. दागोरी निवासी प्रीती केवट पति खेमचंद्र केवट (22) वर्ष की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मृतका अपने खेत से काम करके घर जा रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत हो गई.

बतादे कि भूषण स्टील प्लांट के कार्य में लगे ट्रेलर ने महिला को रौंद  कर रेलवे फाटक को तोडते हुए भागने की कोशिश कि. तब गुस्साए ग्रामीणों ने उस ट्रेलर के साथ-साथ अन्य दो ट्रेलर को भी आग के हवाले कर दिया.घटना की जानकारी पुलिस नें दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया.

आक्रोशित भीड़ ने 3 ट्रकों को किया आग के हवाले

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत के बाद, आक्रोशित भीड़ बेकाबू हो गई. मार्ग में चक्का जाम करके निकलने वाले वाहनों को आग के हवाले करना शुरु कर दिया. जिसमें करीब 3 ट्रकों को भीड़ ने आग को हवाले कर दिया. घटना से आहत भीड़ के बेकाबू होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो फौरन पहुंच कर स्थितियों को नियंत्रण में लाने की कोशिश किए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक मालिक बलौद बाजार का रहने वाला है, जिसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.

देखें वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6fr-QhN72yg[/embedyt]