कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के ररूआ गांव में सोमवार को पिटाई से देर रात बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में बवाल मच गया। घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। गांव में हुए बवाल की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ग्वालियर जिले के चिनोर थाना के ररूआ गांव में सोमवार दोपहर 72 साल के अमर सिंह परिहार अपने घर से निकले थे, उसी दौरान गांव में ही रहने वाले कल्लू कुशवाहा, होतम कुशवाहा और नीरज कुशवाहा ने मिलकर अमर सिंह पर हमला बोल दिया। सभी आरोपियों ने बुजुर्ग अमर सिंह को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। गंभीर हालत में अमर सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तड़के तीन बजे हत्या की FIR दर्ज की।

Read More: पूर्व मंत्री पटेरिया की जमानत याचिका खारिजः कोर्ट ने भेजा जेल, मोदी की हत्या मामले में शोकॉज नोटिस जारी, पीसीसी ने तीन दिन में मांगा जवाब

चिनोर पुलिस ने आरोपी नीरज, होतम और कल्लू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। उधर सुबह अमर सिंह की मौत की खबर उनके रिश्तेदारों को लगी तो गांव में बवाल मच गया। मृतक अमर सिंह के रिश्तेदार और परिवार के लोग बड़ी तादाद में गांव में जुट गए और सबने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया। घरों में आग लगाते ही आरोपियों के परिजन भाग निकले। वही गांव में बवाल की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया।

Read more- पीएम मोदी की हत्या करने की बात कहकर बैकफुट पर आए राजा पटेरिया: PCC चीफ कमलनाथ ने की बयान की निंदा, ट्वीट कर लिखा- मैं प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना करता हूं…

दमकल की दो गाड़ियों ने गांव में पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन इस आग में आरोपियों के घर का सामान, गैस सिलेंडर, बाइक, ट्रेक्टर जल गए। विवाद के चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। मौके पर पहुंचे देहात एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने कहा कि ररुआ गांव में कल हुई हत्या के बाद नाराज लोगों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी है। आगजनी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus