शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत हो गई। मादा हथिनी ने भी दम तोड़ दिया। अब तक कुल 8 हाथियों की मौत हो चुकी है। वहीं दो हाथियों का इलाज जारी है। जहरीली फसल खाने से मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल दिल्ली से भोपाल पहुंची NTCA की टीम सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के सलखनियां बीट का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को माहुर रोग से बचाव के लिए किसानों ने फसल में कीटनाशक का छिड़काव किया था और उसी फसल को हाथियों के झुंड ने सेवन कर लिया।

ये भी पढ़ें: हादसा या साजिश? बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देर रात 3 और हाथियों की मौत, अब तक 7 ने तोड़ा दम, 2 की हालत गंभीर, वन मंत्री ने SIT गठित करने के दिए निर्देश

इसके बाद हाथियों की हालत बिगड़ने लगी और 4 हाथियों की मौत हो गई। जबकि 5 हाथी बेहोशी की हालत में मिले थे जिसमें 3 और हाथी ने दम तोड़ दिया था। वहीं तीन हाथियों का इलाज किया जा रहा था। जिसमें एक और हाथी ने दम तोड़ दिया। अब तक कुल 8 हाथियों की मौत हो चुकी है। वहीं दो हाथियों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 7 हाथियों की मौत के बाद हरकत में आया वन विभाग, जांच के लिए दिल्ली से पहुंची NTCA की टीम, कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व की टीम भी मौजूद

सरकार ने किया जांच समिति का गठन

मुख्य वन जीव अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव वी.एन. अम्बाड़े ने जांच के लिए समिति का गठन किया है। समिति के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एल. कृष्णमूर्ति को अध्यक्ष नामांकित किया गया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल रितेश सरोठिया (प्रभारी), स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एवं हेल्थ जबलपुर, अधिवक्ता एवं मानसेवी वन्यप्राणी अभिरक्षक कटनी मंजुला श्रीवास्तव और वैज्ञानिक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति 10 दिन में रिपोर्ट देगी।

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कई की हालत गंभीर, मचा हड़कंप 

दिल्ली से पहुंची टीम भी कर रही जांच

हाथियों के मौत के मामले में दिल्ली से आई NTCA की टीम जांच कर रही है। कान्हा नेशनल पार्क और पेंच टाइगर रिजर्व की टीम भी मौके पर रवाना हुई है। प्रथम दृष्टया जहरीली फसलों को खाने से ही मौत की आशंका जताई गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m