पटियाला. पंजाब और हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे एक और किसान की रविवार को मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान 65 वर्षीय जरनैल सिंह के रूप में की गई है, जो मोगा जिले के निवासी थे.


किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि जरनैल सिंह 10 अगस्त को मोगा के गांव से शंभू बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने आए थे. पंधेर ने कहा कि मोर्चे के 200 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 31 अगस्त को शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा.


हरियाणा सरकार पर आलोचना पंधेर ने हरियाणा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बॉर्डर को बंद रखने की वजह से सरकार आम जनता को परेशानी में डाल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को इससे नुकसान हो रहा है.