शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया में गौशाला में गायों की मौत पर सियासत हो रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया. कांग्रेस का आरोप है कि गौशाला संचालक भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य को प्रशासन बचा रहा है.

धरने के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि साइकिल से चलने वाले आज बड़ी-बड़ी कार से घूम रहे हैं. जनता से लूटकर सभी बड़े-बड़े ठेकेदार बन गए है. बैरसिया विधायक के संरक्षण सभी खेल चल रहा है. प्रशासन पर गौशाला संचालिका को क्लीन चीट देने का आरोप लगाया है. प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का वादा किया, मगर की लीपापोती की गई. कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन ने बीजेपी नेताओं और सरकार के दबाव में निष्पक्ष जांच नहीं किया. गौशाला संचालिका पर गोहत्या का मामला दर्ज कराकर कांग्रेस मानेगी.

जंगल उगल रही गायों की लाशें: बैरसिया के बाद पपोरा में 400 से अधिक गायों की मौत, जंगल में फेंके गए शव, नोच रहे कुत्ते, जिम्मेदार मौन

बता दें जनवरी 2022 में बैरसिया तहसील में गौ सेवा भारती नाम की गौशाला और उसके आसपास कई गायों की शव बिखरे मिले थे. गौ शाला के पास एक गड्डे में भी एक दर्जन से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिले थे. उस समय दिग्विजय सिंह ने गौ शाला भाजपा नेत्री की होने का दावा किया था. इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. अब मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गायों की मौत के मामले में दोषी गौ शाला संचालक भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य को सरकार बचा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus