मनोज यादव कोरबा. कलेक्ट्रट निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात एक कर्मचारी की मौत हो गयी. 52 वर्षीय मृतक रामकुमार सोनकर गर्ल्स कॉलेज में भृत्य के पद पर पदस्थ था.रात के वक्त अकेले डियूटी पर तैनात था वही दो अन्य कर्मचारी नदारद बताए जा रहे हैं अचानक परिजनों को फोन पर सूचना मिली और कलेक्ट्रट पहुंचे जहां उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

होली की रात निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात एक कर्मचारी 52 वर्षीय रामकुमार सोनकर की मौत हो गई. मृतक के पुत्र सुखनंदन ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डियूटी 11 तारीख से कर रहे थे रात 2 बजे उसके पिता का मोबाइल पर फोन आया कि तबियत ठीक नहीं है जल्दी आओ. जब मौके पर उसकी मां जीजा पहुंचे तो वो अकेले बेहोशी की हालत में पड़े मिले. उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.परिजनो ने ये भी आरोप लगाया है कि उनके पिता के साथ दो 2 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी थी और वे नदारद मिले.शायद वो रहते तो उनके पिता को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकता था और उनकी जान बच सकती था ऐसे गैर जिम्मेदारी से काम करने वाले कर्मचारियों के ख़िलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मृतक रामकुमार सोनकर मिनिमाता गर्ल्स कॉलेज में चपरासी थे.छःग आपाक कर्मचारी संघ के प्रचार सचिव थे. कर्मचारी संघ के श्रमिक नेता प्यारे लाल चौधरी ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही संघ के कर्मचारी और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोषियों के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग करते मृतक के परिवार को सहायता राशि दिलाने कलेक्टर से मांग करेंगे.