कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर से दुखद खबर सामने आई है। जहां साढ़े 4 महीने की मादा टाइगर शावक की मौत हो गई है। देर रात चिड़ियाघर में अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को सेंट्रल जू अथॉरिटी के नियम अनुसार पोस्टमार्टम के साथ ही प्रोसीजर को फॉलो करते हुए उसका दाह संस्कार किया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है।
ग्वालियर चिड़ियाघर में मादा टाइगर शावक की मौत की सूचना लगते है फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ ही नगर निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी गयी। DFO अंकित पांडेय की मौजूदगी में शावक का पोस्टमार्टम किया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि शावक की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। मौत की मुख्य वजह सामने आ सके इसके लिए डीएफओ की मौजूदगी में शावक के सभी अंगों की जांच करने के बाद उन्हें जबलपुर लैब भेजा गया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी के नियमों के तहत शावक का चिड़िया घर में ही दाह संस्कार किया गया।
MP में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत, एक घायल
DFO अंकित पांडेय का कहना है कि हाल ही कुछ मामले ऐसे सामने आए है जहां इंफेक्शन के चलते शावको की मौत हो चुकी है। ऐसे में शवको के वेक्सीनेशन का प्रॉपर ध्यान रखा जा रहा है। जू क्यूरेटर गौरव परिहार के अनुसार अब चिड़ियाघर में अब कुल 9 टाइगर बचे है। जिनमे 4 शावक और 5 वयस्क होने के साथ 5 मेल और 4 फीमेल है।
गौरतलब है कि ग्वालियर के चिड़ियाघर में 21 अप्रैल 2023 को मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जिनमें एक सफेद और दो पीले शावक शामिल थे। 45 दिन के लंबे आइसोलेशन पीरियड के बाद टाइगर के शावकों को बाड़े में रिलीज किया गया था, तभी से हर रोज शावकों का रुटीन चेकअप के साथ ही प्रोसीजर के तहत डाइट भी दी जा रही है। लेकिन गुरुवार देर रात अचानक पीली मादा टाइगर शावक के मुँह से झाग निकला औऱ देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया था। फिलहाल डीएफओ ने चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रबंधन को दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक