रायपुर. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक गायक मिथलेश साहू गरियाबंद जिला के बारुका ग्राम के निवासी के निधन पर कांग्रेस परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक गायक मिथलेश साहू के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है. एक लोक गायक होने के साथ-साथ एक शिक्षक भी थे. छत्तीसगढ़ के ऐसे महान गायक और कलाकार का निधन दुख का विषय है. भगवान इनके परिवार को और संपूर्ण कला जगत को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.

अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव मोतीलाल वोरा, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो. अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमितेष शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर.पी. सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मो. असलम, एम.ए. इकबाल, विकास तिवारी, जे.पी. श्रीवास्तव, अभयनारायण राय, आलोक दुबे, कमलजीत सिंह पिंटू ने भी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक गायक मिथलेश साहू गरियाबंद जिला के बारुका ग्राम के निवासी के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की.