धरमजयगढ़। बीती रात करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई. घटना धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव की है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक, बोर पंप के लिए खेत में तार खींचा गया था. मंगलवार रात को फसल को नुकसान पहुंचाने हाथी पहुंच गया. रात के अंधेरे के चलते तार को देख नहीं पाया और चपेट में आ गया. मौके पर उसकी मौत हो गई.
रेंजर टीपी वस्त्रकार ने बताया कि नर हाथी बीती रात मेढ़रमार गांव में कहीं से विचरण करते हुए आ गया और खेत में बोर पम्प के लिए लगाए गए करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं खेत मालिक बाबू वर्मा एवं सुधु राम उरांव पर वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.