नीरज काकोटिया, बालाघाट। हिरण और जंगली सुअर का शिकार करने शिकारियों द्वारा बिछाए गए करेंट की चपेट में आने से नर बाघ की मौत हो गई है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वन विभाग ने नियमानुसार बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार बालाघाट के वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रट्टा के समीप पेंदीटोला के नाले में एक बाघ का शव देखा गया।जिसकी सूचना मिलते ही वन अमला डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचा और बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर छानबीन की। डॉग स्क्वायड की मदद ली गई, जिसके चलते बाघ के शिकार मामले में 4 आरोपियों को पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिली है।

Read More : देवव्रत सिंह की बहन लड़ेंगी चुनाव! दोनों भाभी चुनाव लड़ने के लायक नहीं, राजपरिवार की हुई बदनामी, CM बघेल से मांगा टिकट, बोलीं- भाई का सपना करूंगी पूरा

एसडीओ अमित पटौदी ने बताया कि शिकारियों द्वारा जंगली जानवर सुअर और हिरण का शिकार करने के लिए बिजली करंट बिछाया गया था, जिसके चलते करंट की चपेट में बाघ आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बाघ के शव को नाले में गड्डा खोद कर छिपा दिया था। बाघ का शव एक से दो सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। बाघ नर और उम्र करीब 12 वर्ष है। पटौदी ने बताया कि डॉक्टर की टीम द्वारा बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बिसरा फोरेंसिक लैब भेजकर बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus