जापान. टोक्यो में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक एक दर्दनाक वारदात को अंजाम देते हुए एक युवक ने जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को जान-बूझकर कार से कुचल दिया. इस हादसे में नौ लोग कार से कुचल कर घायल हो गए जिनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चला रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके इस कृत्य से नए साल का जश्न मना रहे लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तोक्यो की ताकेशिता स्ट्रीट पर रात को बारह बजकर दस मिनट पर जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे उसी समय एक 21 वर्षीय युवक काजुहिरो कुसाकाबे ने जान लेने की मंशा से लोगों पर तेज रफ़्तार से कार दौड़ा दी. जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक कार की चपेट में 9 लोग आ गए थे.

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के अनुसार, कुसाकाबे ने पुलिस को बताया कि उसने मृत्यु दंड के विरोध में यह कदम उठाया. इस संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. प्रवक्ता ने बताया कि हमले में कॉलेज का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसकी सर्जरी चल रही है. कुसाकाबे को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की तहकीकात जारी है.