राकेश सिन्हा,राजिम. जिले के छुरा थाना के बंदी गृह में चोरी के संदेही में पुलिस कस्टडी में रहे फिंगेश्वर निवासी संतोष देवार की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी. जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला कर रख दी, पुलिस महकमे में भी हड़कम मचा हुआ है. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच में जुट गए है. बहरहाल मृतक संतोष ने क्यों आत्महत्या की इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
पुलिस की सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार
थाने में हुए मृतक संतोष की मौत के बाद मृतक के परिजनों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. शव के पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक के अन्तिम संस्कार के लिए छुरा से फिंगेश्वर मृतक के निवास स्थान लाया जाना था उसे पहले ही बड़ी तदात में पुलिस बल नगर में पहुंच चुकी थी. चारों तरफ पुलिस कर्मी तैनात थे, जिसे देख नगर में सनसनी फैल गई. जब मृतक युवक की लाश फिंगेश्वर लाया गया तो सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम मृतक के समाज के लोग श्मशान घाट में इकट्ठा हो गए. परिजनों के घर में मातम छाया हुआ था और लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगा रहे थे, कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक युवक का अन्तिम संस्कार किया गया.
इन पर गिरी गाज
छुरा थाना के अंदर पुलिस कस्टडी में हुए युवक के मौत के बाद छुरा पुलिस की घोर लापरवाही को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है. जिसमें थानेदार दीपेश कुमार सैनी, प्रधानआरक्षक रवि किशोर साय ,एवं तीन सिपाही लखेश्वर भू आर्य, परमेश्वर नेताम, विनोद राजपूत को निलंबित कर दिया गया है वही नगर सैनिक टीकम पटेल को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है.
कब और कैसे हुई थी घटना
घटना 14 सितम्बर के तड़के सुबह का है जिस युवक की लाश बंदी गृह में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है उस युवक का नाम संतोष देवार फिंगेश्वर निवासी है, जिसे छुरा पुलिस ने चोरी के संदेही में पूछताछ के लिए युवक को फिंगेश्वर से छुरा थाना लाया गया था तभी युवक ने रात में कम्बल फाड़कर फांसी के फंदे पर लटक गया.
न्यायिक मजिस्ट्रेड कर रहे है गंभीरता से जांच
मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेड गंभीरता से जांच में जुटे है. आखिर मृतक संतोष को किस बात की चिंता या डर था जिसको लेकर उसने थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में रहते हुए आत्महत्या जैसे खौफ़नाक कदम उठाया है. बहरहाल सवाल तो आग की तरह सुलग रहे है जिसका जवाब जांच के बाद ही मिल पायेगा.