संदीप शर्मा, विदिशा। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं तो अच्छी होती है। इसे क्रियान्वयन करने अधिकारी-कर्मचारी ही योजनाओं पर पलीता लगाकर सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे ही कई मामले हैं जिसके हकदार और पीड़ितों को सालों से सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि नहीं मिली है। सहायता राशि देने संबंधित विभाग के अधिकारियों की सह पर बाबू बिना रिश्वत राशि जारी करने महीनों से चक्कर लगवा रहे हैं। ताजा मामला सहायता राशि के लिए 2 दर्जन से अधिक पीड़ित महीनों से भटक रहे है। पीड़ित ने बाबू पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के सिरोंज के ग्राम हयातगंज झाबे निवासी गणेश राम ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि उसके पुत्र सूरज की 21 दिसम्बर 2020 को सर्पदंश के कारण मौत हो गई थी। सहायता राशि के लिए विधिवत दस्तावेज भी जमा किए, परंतु आज तक मृतक पुत्र की सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई हैं।
Read More: PUB में युवती से छेड़छाड़ VIDEO: जाम छलकाने के बाद डांस फ्लोर में अश्लीलता, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस पहुंची तो बंद मिला पब
पीडित ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बावू सूर्यनारायण द्वारा दो साल से गुमराह किया जा रहा है। कई बार इस संबंध में दस्तावेज भी जमा किए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब भी बाबू के पास जाता हूं तो अगले माह आने को कहकर टाल देता है। अब बाबू सहायता राशि दिलवाने के नाम पर मुझसे रिश्वत मांग रहा है। उसका साफ कहना है कि जब तक मुझे पैसा नहीं दोगे सहायता राशि स्वीकृत नहीं होगी। पीड़ित ने शासन से सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
ममता हुई शर्मसार: मां ने नवजात बच्ची को मरने के लिए जंगल में फेंका, ग्रामीण ने दी नई जिंदगी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक