अजय शास्त्री, बेगूसराय. Begusarai News: बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने 8वीं क्लास की छात्रा का शव बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया है। छात्रा की शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गोरियारी की है।
फंदे से लटकता मिला था शव
मृतक छात्रा कि पहचान सिकरौला वार्ड नंबर 16 के रहने वाली स्वर्गीय सुरेंद्र पासवान की 15 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि, 18 नवंबर को अंकित की मां अपने घर से रिश्तेदार के यहां मिलने के लिए गई थी। तभी वह घर में अकेली थी, जब अंकिता की मां 5 बजे शाम में घर पहुंची तो वह घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों को शक है कि किसी ने उसकी हत्या कर उसके शव फंदे से लटका दिया।
जांच के बाद पता चलेगा मौत की वजह
परिजनों ने यह भी बताया है कि, घर के ही कुछ लोगों ने जबरन शव को बूढ़ी गंडक नदी के पानी में फेंक दिया। शव को पानी में फेंकने के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि आखिर अंकित कुमारी को किस परिस्थिति में मौत हुई है। यह जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘पप्पू यादव के मुंह पर थूक दिया’, सांसद ने पूछा वोट दीजिएगा ना, महिला ने कहा- नहीं…BJP को वोट देंगे…देखें VIDEO
जांच-पड़ताल मे जुटी पुलिस
बता दें कि जब आज सुबह लोगों ने गांव के ही बूढ़ी गंडक के पास अंकिता का शव नदी में तैरता हुआ देखा तो, इसकी सूचना बीरपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा अंकिता की मौत का खुलासा हो पाएगा। वहीं, घटना गांव को लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, पटना हाईकोर्ट ने ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगाई रोक, जानें वजह?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें