धीरज दुबे, कोरबा- पाली थाना के केराझरिया के पास बुधवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में छात्रा परमेश्वरी पटेल और कुमारी संध्या कुर्रे का निधन हो गया. हादसे में एक अन्य छात्रा रागिनी साहू घायल हो गई है. मृत दोनों छात्राएं पाली नवीन महाविद्यालय में बीएससी की पढ़ाई कर रहीं थीं. आज तीनों छात्राएं जब कालेज के लिए अपनी स्कूटी पर रवाना हुईं तो एक अन्य बाईक से उनकी भिड़ंत हो गई . भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही परमेश्वरी और संध्या की मृत्यु हो गई, जबकि रागिनी साहू और बाईक सवार चंद्रशेखर बिंझवार घायल हो गए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शोक प्रकट, घायल के बेहतर इलाज के दिए निर्देश-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पाली नवीन महाविद्यालय की छात्राएं परमेश्वरी पटेल और कुमारी संध्या कुर्रे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई हेै. मुख्यमंत्री बघेल ने दोनों छात्राओं के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुई एक अन्य छात्रा कुमारी रागिनी साहू का बेहतर ईलाज करने की व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने घायल छात्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना ईश्वर से की है.
इस घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिव गौरव द्विवेदी ने दूरभाष पर कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक से इसकी जानकारी ली. मृत तथा घायल छात्राओं को जरूरी सभी सहायताएं उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री के निर्देश से अवगत कराया. कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों मृत छात्राओं के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत मंजूर कर दी है. स्व.परमेश्वरी पटेल के पिता बाबूजी पटेल तथा स्व. संध्या कुर्रे के पिता शौखीलाल कुर्रे के नाम जारी धनादेश लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को मृत छात्राओं के गृह ग्राम के लिए रवाना किया.