दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना देर रात हुई, जब दोनों रेलवे कर्मचारी लाइन पर उतरकर रेल इंजन बदलने का काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. 

यह हादसा झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में हुआ. बताया जा रहा है कि रात में 12 बजकर 18 मिनट पर जब दोनों लोको पायलट रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन का इंजन बदल रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों लोको पायलट को अपनी चपेट में ले लिया. उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद रेलवे कर्मचारी दोनों लोको पायलट को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

7 दिन पहले कैमूर में हुआ था हादसा

बीते 12 नवंबर को बिहार के कैमूर में एक ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें चरवाहे समेत 50 भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले तब जाकर घटना का पता चला. बताया गया कि मृतक भेड़ों को जौनपुर (UP) से अपने गांव लेकर जा रहा था.