मनोज अम्बस्थ पत्थलगाँव । कुनकुरी के जंगलों में जंगली हाथियों का आतंक किसी से छिपा नहीं है. आज अलग-अलग जगहों पर हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर कर मार डाला है.

वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक जंगल मे शौच करने गए हुए थे एक मृतक पंडरीपानी गांव का निवासी तरसीयूस तिर्की है जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. जो अपने समधी के साथ सुबह साढ़े चार बजे जंगल की दातुन तोड़कर शौच के लिए गया था. जिसे हाथी ने पैरों से कुचलकर मार डाला.

तो वहीं दूसरा मृतक चुल्हापानी गांव का निवासी फेबाशीष उम्र 50 साल सुबह उठकर शौच के लिए जंगल की ओर निकला था जिस पर अचानक हाथी ने हमला बोल दिया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

डीएफओ जशपूर के निर्देश पर वन अमला हाथियों के लोकेशन को लेकर जंगल में पहुंच गया है पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंचे हैं. बता दें कि डीएफओ जशपूर के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 25 – 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही गई है.

लगातार हाथियों के आतंक से जिस तरह से लोगों की जाने जा रही है उससे वन अणले पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को मौत से चुकाना पड़ रहा है.