सुरेंद्र जैन, धरसींवा– रायपुर बलौदाबाजार मार्ग पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने शनिवार देर शाम को बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र के सड्डू निवासी संतोष धीवर अपने दुपहिया क्रमांक सीजी 04 एचटी 1192 से अपने दो बच्चों के साथ खरोरा की ओर जा रहे थे. तभी सारागांव में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने उनके दुपहिया को टक्कर मार फरार हो गया. घटना में दुपहिया चालक संतोष की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने तत्काल खरोरा पुलिस को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल बच्चों को रायपुर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को खरोरा मर्चुरी में रखा गया है. रविवार को पोस्टमार्टम होगा.

घायल बच्चा

आस-पास के लोगों ने बताया कि रोड काफी सकरा है. इस वजह आए दिन हादसा होता रहता है. बलौदाबाजार उद्योगों के ट्रक, टैंकर आने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हालांकि सड़क बने ज्यादा दिन नहीं हुआ है, लेकिन भारी वाहनों के हिसाब से चौड़ाई बढ़ाई नहीं की गई है. जिस वजह से लोग हादेस का शिकार हो रहे हैं.

खरोरा टीआई ने बताया कि मृतक की जेब से मिले परिचय पत्र के जानकारी मुताबिक विधानसभा थाने को दे दी गई है, ताकि उनके परिजनों तक सूचना पहुंच जाए.