संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां से एक और टाइगर के मौत की हो गई है। बताया गया कि आज सुबह गश्ती के दौरान गश्ती दल को परिक्षेत्र-खितौली बीट- डोभा के कक्ष कमांक RF 374 से लगा राजस्व लमनहा हार में एक मादा बाघ शावक उम्र लगभग 18 माह का शव मृत अवस्था में मिला।

MP: धार में तेज रफ्तार वाहन ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 महिला और 6 बच्चे घायल, नर्मदापुरम में डंपर के टायर फटने से इनोवा के उड़े परखच्चे, 1 की मौत

इधर सूचना मिलते ही राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र की घेराबंदी की गई और आसपास के क्षेत्र में डॉग स्काड की टीम ने सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में बाघों के आपसी संघर्ष के निशान खून इत्यादी पाये गये है। मृत्यु का कारण प्रारंभिक तौर पर बाघों का आपसी संघर्ष प्रतीत होता है।

राहुल गांधी ने 170 दिन बाद बदला लुक: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कसा तंज, बोले- आज चुनावी नजीते से कांग्रेस का लुक स्पष्ट होता है

जिसके बाद सक्षम अधिकारियों, सहायक पशु चिकित्सक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और एनटीसीए के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृत मादा शावक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद क्षम अधिकारियों की उपस्थिति में मृत मादा बाघ का शवदाह कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान फोरेसिक जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए गए। फिलहाल पूरे मामले में की जांच की जा रही है।

Umaria News

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus