कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उधार लिए 20 हजार रुपए वापस न कर पाने पर उधार देने वाले दो बदमाश युवकों ने कर्जदार युवक पर हवाई फायर कर उसकी मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान घायल युवक ने 10 दिन के इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया है। बदमाश युवकों द्वारा हवाई फायर और मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भी भेज दिया था। लेकिन अब पुलिस हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील कर आगे की जांच में जुट गई है।

भोपाल में “विमुक्त दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन: कहा- थानों से हटेगी विमुक्त समाज के अपराधियों की लिस्ट

दरअसल जनकगंज थाना के जीवाजीगंज में रहने वाला दीपक सेन सैलून का काम करता था। उसने ऋषभ तोमर नाम के युवक से 20 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसे जल्द ही वापस लौटाने की बात उसने कही थी। लेकिन ज्यादा समय निकल जाने के बाद पैसा वापस नहीं मिला तो ऋषभ तोमर ने बीती 21 अगस्त को जीवाजीगंज कार्तिकेय मंदिर के पास मिलने बुलाया और उसके आते ही पैसों का तकादा करना शुरू कर दिया।

बाइक पर जा रहे थे जीजा साली, अचानक कार ने मारी टक्कर, जीजा की मौत साली गंभीर रूप से घायल

दीपक ने उधारी पटाने के लिए कुछ समय के मौहलत मांगी। लेकिन ऋषभ राजी नहीं हुआ और अचानक ऋषभ के साथी पियूष लोधी ने गोली चला दी। दोनों बदमाशों ने उसके साथ जमकर लात घुसो से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद भी हुई थी। वही घायल दीपक के परिजन इलाज के लिए पहले उसे शासकीय जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया था। तभी उसका इलाज चल रहा था। जहां उसने अब इलाज के बाद दम तोड़ दिया। ऐसे में अब पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले के दोनों आरोपियों को पुलिस घटना के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m