दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने मुल्क में बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों को रोकने के लिए अब ऐसे अपराधों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया.है।
पाकिस्तानी में बच्चों के खिलाफ यौनाचार के बहुत मामले सामने.आ रहे हैं। यौनाचार के बाद बच्चों की हत्या से संबंधित अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच पाकिस्तान की संसद ने प्रस्ताव पारित किया जिसमें ऐसे अपराध के दोषियों को सरेआम फांसी देने का नियम बनाया गया है। अब देश में इस कानून को लागू करने की तैय्यारी शुरू कर दी गई.है।
संसद.में इस बारे में प्रस्ताव पास करते हुए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा इलाके में 2018 में आठ वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न के बाद उसकी बर्बर हत्या का जिक्र करते हुए ऐसे कानून को.वक्त की जरूरत बताते हुए तुरंत लागू करने की बात कही गई।