बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई. तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों को माजदा गाड़ी ने ठोकर मारी है. हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया है. जिला मुख्यालय से लगे झलमला चौक के पास हादसा हुआ है.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त धमतरी निवासी शांता साहू और प्रकाश साहू पन्ना जिला के रूप में हुई है. पंचनामा करते हुए शव को भेजा पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. बालोद थानाक्षेत्र की घटना है.