Lightning Strike During Football Match: दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित देश पेरू से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां लाइव मैच के दौरान मैदान पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस मुकाबले के रेफरी समेत कई अन्य खिलाड़ी भी आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह घटना बीते रविवार 3 नवंबर की है। पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच के पहले हाफ के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से रेफरी ने खेल को रोकने का फैसला किया। इस बीच जब सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे तभी अचानक आसमानी बिजली आ गिरी, जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली गिरने के बाद किस तरह से रेफरी और अन्य सभी खिलाड़ी भी झटके की वजह से जमीन पर गिर जाते है। बताया जा रहा है कि अन्य खिलाड़ियों में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए है।
देखें VIDEO –
इंडोनेशिया में भी हुई ऐसी घटना
फुटबॉल मैच के दौरान ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया में एक 30 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी की भी बिजली गिरने से मौत हो गई थी। इसके पहले भी इंडोनेशिया में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2023 में सोराटिन अंडर-13 कप के दौरान, ईस्ट जावा के बोजोनगोरो में एक फुटबॉलर पर बिजली गिरी थी। कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित उस खिलाड़ी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। 20 मिनट की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उसे होश में ला दिया था। मैदान पर मौजूद अन्य छह खिलाड़ी भी बिजली गिरने से प्रभावित हुए थे और उन्हें भी बाद में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें